मुख्यमंत्री की घोषणा- कोविड अस्पतालों को मिलेगी 50 लाख की प्रोत्साहन राशि

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:28 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा करते हुए कहा कि जिस कोविड अस्पताल में कोरोना वारियर्स स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं, उस अस्पताल को 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जारी एक वीडियो में कहा कि वैसे तो सभी अस्पतालों में कोरोना वारियर्स को मानकों के अनुरूप संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, फिर भी अस्पताल अपने यहां कार्यरत चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रेरित होंगे।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में डटे हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा। राज्य सरकार अपने हर कोरोना वारियर्स के साथ है।
 

Nitika