नवरात्र के शुरू होते ही पूर्णागिरी धाम में लगी भक्तों की भीड़, पहले दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 01:31 PM (IST)

 

नैनीतालः शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए।

उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि रविवार रात से श्रद्धालुओं का रेला आना शुरू हो गया था लेकिन बाटना गाड़ में मार्ग अवरूद्ध होने के चलते श्रद्धालु टनकपुर से आगे नहीं बढ़ सके। देर रात तक अवरूद्ध मार्ग को खोला गया और इसके बाद श्रद्धालुओं को पूर्णागिरी धाम के लिए रवाना किया गया।

वहीं हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पहले दिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए। इनमें नेपाल, उत्तराखंड के अलावा उप्र के श्रद्धालु शामिल रहे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।
 

Content Writer

Nitika