कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा भारी जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:24 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब देखने को मिला। इस दौरान हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को सुबह 4 बजे से ही दूर-दूर से श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे है। श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ ही पापों से मुक्ति मिलती है।

वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुरक्षा के लिहाज से सारे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त डेढ़ हजार पुलिसकर्मी मेले में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।

बता दें कि ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रकाश सबसे तेज होता है। आज के दिन गंगा स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
 

Nitika