आज 20 दिन बाद हटेगा हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लागू कर्फ्यू, इन शर्तों का करना होगा पालन

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 10:45 AM (IST)

नैनीतालः वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के हॉटस्पॉट नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा से आज कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। यहां पिछले 20 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ था।

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी सबिन बसंल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शनिवार देर रात को हल्द्वानी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों की सामान्य आवश्यकताओं को देखते हुए और वहां की स्थिति में पूरी तरह नियंत्रण करते हुए कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। वहीं डीएम ने बताया कि बनभूलपुरा में अग्रिम आदेश तक कुछ प्रतिबंध जारी रहेंगे। कर्फ्यू को वापस लेने के साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के चलते लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

बता दें कि आकस्मिक स्थिति में ही पास के माध्यम से यहां आवागमन की अनुमति दी जाएगी। बनभूलपुरा की बाहरी परिधि में सुरक्षा का घेरा बना रहेगा। अगले आदेश तक यहां से सुरक्षा हटाई नहीं जाएगी।

Nitika