29 जनवरी को तय होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 01:43 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट शीतकाल के चलते बंद हैं लेकिन अब कुछ ही समय बाद फिर से कपाट खुलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में 29 जनवरी को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित हो जाएगी। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का कार्यक्रम टिहरी राज दरबार में आयोजित किया जाएगा।

बीकेटीसी (बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी वसंत पंचमी के दिन सुबह साढ़े 9 बजे नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा।

वहीं इस समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह बीकेटीसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राजपुरोहित और आचार्यगण पंचांग गणना कर विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और मुहूर्त घोषित करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static