IAS अधिकारी पर बेटी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, पिता ने किया खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 03:15 PM (IST)

हल्द्वानी (नैनीताल): अजमेर में आईएएस पिता पर बेटी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ उसके पिता ने इस आरोप को खारिज करते हुए अपनी बेटी को मानसिक रूप से बीमार बताया है।

जानकारी के अनुसार एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में युवती ने कहा कि उसके पिता उसे प्रताड़ि‍त करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी देते थे। पिता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी बेटी मानसिक रुप से बीमार है और पहले भी ऐसे आरोप कई लोगों पर लगा चुकी हैं।

बता दें कि युवती के पिता पहले उत्तराखंड में मंडल कमिश्नर भी रह चुके हैं तथा अब आइएएस जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं। सूत्रों के अनुसार युवती पिता ने उस बेटी को गोद लिया हुआ है। उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी का कहना है कि ऐसा कोई मामला अभी तक हमारे समक्ष नहीं आया, अगर एफआइआर हुई होगी तो वो भी यहां ट्रांसफर नहीं हुई है। वहीं, नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि शिकायत मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।