बेटियों ने की CDS विपिन रावत की अस्थियां गंगा में विसर्जित, सेना की टुकड़ियां रहीं मौजूद

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 01:30 PM (IST)

देहरादून: सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां उनकी दोनों बेटियों कृतिका और तारीनी ने आज गंगा में विसर्जित की।

बता दें कि आज सुबह दोनों बेटियों ने दिल्ली के बरार स्क्वायर से सीडीएस रावत की अस्थियों को चुना और फिर हरिद्वार के लिए रवाना हुईं। रावत परिवार के हरिद्वार पहुंचने पर पंडितों ने गंगा घाट पर पारंपरिक पूजन किया, इसके बाद अस्थियां गंगा में प्रवाहित हुईं। इस दौरान गंगा घाट के चारों तरफ 'सीडीएस रावत अमर रहें' के बोर्ड लग थे।

वहीं, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर शमशान घाट पर शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया था। रावत की बेटियों ने अपने माता-पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी थी। संस्कृत में मंत्रोच्चार के बीच जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी भी दी गई। उनकी दोनों बेटियों-तारिणी और कृतिका ने अंतिम संस्कार से संबंधित सभी अनुष्ठान संपन्न किए थे।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj