अल्मोड़ाः पैतृक गांव पहुंचा शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर, नारों के साथ गुंजायमान हुआ पूरा गांव

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:35 PM (IST)

 

अल्मोड़ाः जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए अल्मोड़ा निवासी जवान दिनेश सिंह गैड़ा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव भनोली तहसील के मिर गांव पहुंच गया। शहीद के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव पहुंचाया गया।

पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। उनके अंतिम दर्शनों के लिए पूरा क्षेत्र उमड़ गया। तिरंगे में शहीद का पार्थिव शरीर लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गई। जब तक सूरज चांद रहेगा, दिनेश तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ पूरा गांव गुंजायमान हो गया। वहीं शहीद का रामेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कर्नल-मेजर सहित 5 जवान शहीद हो गए थे। इसमें से एक जवान उत्तराखंड के अल्मोड़ा का निवासी था। अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के मिर गांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। दिनेश गैड़ा 2015 में 21 राष्ट्रीय राइफल्स 17 गार्डस में भर्ती हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static