8 महीने बाद देहरादून पहुंचा शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर, CM रावत ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:30 PM (IST)

 

देहरादूनः श्रीनगर से विशेष विमान के द्वारा शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर लगभग 8 महीने के बाद बुधवार शाम देहरादून स्थित जौलीग्रांट लाया गया। वहीं गुरुवार सुबह पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया, जहां पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सेना के अफसरों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
PunjabKesari
हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बारामुला के गुलबर्ग इलाके में सेना की 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। 8 जनवरी को ड्यूटी के दौरान आने से वह फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे। सेना ने काफी दिनों तक रेस्क्यू किया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद 21 मई को सेना ने उन्हें बैटल कैजुअल्टी मानते हुए शहीद घोषित कर दिया था।

वहीं 8 महीने बाद 15 अगस्त को जम्मू कश्मीर पुलिस ने शव बरामद किया था तब से श्रीनगर स्थित अस्पताल में उनका पार्थिव शरीर रखा गया था। बुधवार शाम उनका पार्थिव शरीर एयर फोर्स के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जहां शहीद के पिता रतन सिंह नेगी कुंदन सिंह नेगी मौजूद थे। बता दें कि हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ शहीद राजेंद्र नेगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static