बैंगलोर के एक पर्वतारोही की अचानक तबीयत बिगड़ने से भोजवासा में हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 10:35 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बैंगलोर के एक पर्वतारोही की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान उसे भोजवासा लाया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई। 

गंगोत्री नेशनल पार्क रेंज के अधिकारी प्रताप पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर को एक नेशनल टूर एजेंसी के द्वारा 5 सदस्यीय दल गंगोत्री से भागीरथी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ। 5 सदस्यीय दल बुधवार को नन्दनवन से बेस कैम्प के लिए रवाना हो रहे थे कि तभी अचानक दल के एक सदस्य बैंगलोर निवासी भरत अशोक की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसी बीच दल का एक अन्य सदस्य भरत को लेकर भोजबासा पहुंचा, जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसने देर रात दम तोड़ दिया। 

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन और गंगोत्री पुलिस गुरुवार सुबह भोजबासा पहुंच गई। उनके द्वारा शव को गंगोत्री लाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Nitika