केदारनाथ के दर्शन कर वापस आते समय गहरी खाई में गिरने से एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 10:34 AM (IST)

रुद्रप्रयाग/देहरादूनः उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन कर वापस आते समय एक श्रद्वालु की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक हरियाणा का निवासी है।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने रविवार सुबह बताया कि मध्य रात्रि साढ़े 12 बजे थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले एक व्यक्ति खाई में गिरा है। सर्चिंग हेतु मौके पर उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ गई टीम ने विषम परिस्थितियों में 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति केदारनाथ की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा था। गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले पैर फिसल जाने के कारण वह लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

वहीं नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण सैनी पुत्र रमेश सैनी, उम्र लगभग 47 वर्ष, निवासी गुड़गांव (हरियाणा) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static