CORONA के चलते हल्द्वानी SP यातायात का निधन, दिल्ली में इलाज के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:35 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) के पद पर तैनात राजीव मोहन का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया। कोरोना से पीड़ित होने के बाद दिल्ली में उपचार के दौरान उनका निधन हुआ है। वहीं इस सूचना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर
नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के पीआरओ प्रमोद पाठक ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मोहन यातायात अधीक्षक के पद पर हल्द्वानी में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेहतर उपचार के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उनके फेफड़ों में संक्रमण बना हुआ था। उन्होंने दिल्ली के साकेत में अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद पुलिस विभाग शोक में डूब गया है।

असामयिक निधन से सकते में परिवार
बता दें कि राजीव मोहन एक कर्तव्यपरायण अधिकारी थे। उनके असामयिक निधन से उनके परिवार भी सकते में है। उन्होंने कहा कि उनके शव को हल्द्वानी लाने पर विचार किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static