चमोलीः पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से पंचायत अधिकारी की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 05:04 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक पंचायत अधिकारी की मृत्यु हो गई। साथ ही 4 अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गोपेश्वर-पोखरी मोटरमार्ग पर हापला के पास एक कार पहाड़ी से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आ गई जिससे उसमें सवार पोखरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटरमार्ग पर कर्णप्रयाग के पास एक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए, जिससे उसमें सवार 3 में से 2 व्यक्ति घायल हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static