गंगा की रक्षा के लिए 111 दिनों तक अनशन पर बैठे स्वामी सानंद का निधन

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 06:31 PM (IST)

हरिद्वारः हरिद्वार में गंगा की रक्षा के लिए अनशन पर बैठे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद की गुरुवार को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में मृत्यु हो गई है। अनशन के 111वें दिन बुधवार को प्रशासन ने स्वामी सानंद को अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, धर्मनगरी हरिद्वार के मातृ सदन में पिछले 110 दिनों से स्वामी सानंद गंगा की रक्षा के लिए अनशन पर बैठे थे। स्वामी ने बुधवार सुबह से जल का भी त्याग कर दिया था। इसके बाद एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन ने अनशन के 111वें दिन बुधवार को स्वामी सानंद को उठाकर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर गुरुवार को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। 

PunjabKesari
स्वामी सानंद ने गंगा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग की थी। स्वामी का कहना था कि वह गंगा की रक्षा के लिए केंद्र द्वारा सख्त कानून बनाने को लेकर प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को कई बार पत्र लिख चुके हैं। कोई आश्वासन नहीं मिलने से निराश होकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने के संकल्प के साथ अब जल भी त्यागने का फैसला किया। स्वामी ने कहा था कि वह गंगा में बड़े बांधों के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। गंगा में बनने वाली बांध परियोजनाओं को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को गंगा में फैल रहे प्रदूषण और अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static