चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, 18वें दिन भी तलाशी अभियान जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:29 AM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को 18वें दिन भी तलाश और बचाव अभियान जारी रहा। आपदा के बाद से अब तक 70 शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।
PunjabKesari
चमोली जिला पुलिस की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन मे बताया गया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हो चुके हैं, जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है। इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है।

त्रासदी के बाद से अब तक 134 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बुलेटिन में कहा गया है कि 58 शवों, 28 मानव अंगों तथा आपदा का शिकार हुए लोगों के 110 परिजनों के डीएनए नमूने देहरादून स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में मिलान के लिए भेज दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static