कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया फैसला, हफ्ते में 6 दिन चलेगी बजट सत्र की कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 07:00 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर देहरादून विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। 

इस दौरान प्रकाश पंत ने इंदिरा हृदयेश के साथ बजट को लेकर चर्चा की। संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि पहली बार सत्र शनिवार को भी चलाने पर चर्चा की गई है। आमतौर पर हफ्ते में 5 दिन ही सदन की कार्रवाई होती है, लेकिन विपक्ष द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। जिसके चलते सहमति से शनिवार को भी गैरसैंण में विधानसभा सत्र चलेगा। 

वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उन्होंने बैठक में यह साफ किया है कि कार्यमंत्रणा में जो चर्चा की जाती है, वह सदन की कार्रवाई में भी नजर आए। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधानसभा सचिव और विधानसभा के अधिकारी मौजूद रहें।