वनों में आग लगने की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले आई कमी

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 02:58 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही अब धीरे-धीरे वनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा काफी कम है।

राज्य में अब तक 129 आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 57 मामले वन पंचायत क्षेत्र और 72 मामले रिजर्व फॉरेस्ट के हैं हालांकि आग लगने के साथ ही इस बार लॉकडाउन के कारण आग की घटनाओं पर काबू पा लिया गया था। इसके साथ ही जून महीने के शुरुआत में ही हल्की फुल्की बारिश के कारण भी आग लगने की घटनाओं में कमी आई है।

वहीं वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अब तक 160 हेक्टियर वन क्षेत्र में आग लग चुकी है लेकिन किसी तरीके की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लगातार वन क्षेत्रों में सर्विलांस के जरिए नजर बनाए हुए है। इसके अतिरिक्त आम जनमानस से सामंजस्य बनाए हुए हैं।

Nitika