राम मंदिर शिलान्यास पर CM आवास में दीपोत्सव, त्रिवेन्द्र ने बेटी के साथ प्रज्ज्वलित किए 5100 दीप

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 01:00 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तरप्रदेश की अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के शिलान्यास अवसर पर बुधवार शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुत्री कुमारी श्रृजा के साथ 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए और मिठाई बांटी।
PunjabKesari
दीपोत्सव कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए राम मन्दिर के शिलान्यास से यह संदेश भी गया है कि भविष्य के भारत के प्रति प्रधानमंत्री की सोच क्या है। उन्होंने कहा कि आज देश का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली द्दढ़ इच्छा शक्ति वाली सरकार तथा जन समर्थन से यह सपना पूरा हुआ है।
PunjabKesari
वहीं सीएम रावत ने कहा कि आज देश और प्रदेश में दीपावली जैसा माहौल है, उन्होंने सबको साथ लेकर राज्य को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने कहा कि माता सीता का उत्तराखंड से भी सम्बंध रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static