देहरादूनः चारधाम यात्रा पर पहुंचे 11.52 लाख तीर्थयात्री, रात 10 बजे तक किए दर्शन

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 06:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अलग-अलग तिथियों में शुरू हुई चारधाम यात्रा अभी तक 93 श्रद्धालुओं की अन्तिम यात्रा साबित हुई है, जबकि कुल 11 लाख 52 हजार 123 यहां दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर चुके हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात्रि 10 बजे तक बदरीनाथ में कुल तीन लाख 84 हजार 374, केदारनाथ (सोनप्रयाग) में तीन लाख 67 हजार 274, हेमकुण्ड साहिब में 12 हजार 252 श्रदालु पहुंच चुके हैं। इसके अतिरिक्त, गंगोत्री में कुल दो लाख 20 हजार 849, गौमुख में तीन हजार 396 तथा यमुनोत्री धाम में कुल एक लाख 83 हजार 978 दर्शनार्थियों ने कल रात 10 बजे तक दर्शन किए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को उच्च रक्तचाप आदि के कारण बदरीनाथ में तीन, केदारनाथ में दो श्रद्वालुओं की मौत हो गई। शुक्रवार तक कुल 93 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा 44 की मृत्यु केदारनाथ में हुई है।

Content Writer

Diksha kanojia