राम मंदिर भूमि पूजनः 5 जोन में विभाजित हुआ देहरादून, पुलिस जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:35 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज राममंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस दौरान सारे देश में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस के पहरे में जश्न मनाया जाएगा। शहर को 5 जोन में विभाजित कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को पुलिस और पीएसी के जवानों ने देहरादून में फ्लैग मार्च भी निकाला।
PunjabKesari
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को 5 क्षेत्रों, 11 क्षेत्रों और 33 उप-क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। साथ ही शहर में पुलिस और पीएसी भी तैनात रहेगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की खास नजर रहेगी। वहीं एसपी ने बताया कि शिलान्यास के मौके पर किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक नहीं होगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
PunjabKesari
बता दें कि तमाम विचार विमर्शों के बाद ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब से भूमि पूजन के लिए समय दिन में 12:44:08 से 12:44:40 बजे के बीच तय किया गया है। यह 32 सेकंड ही महत्वपूर्ण हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अहम क्षण में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static