देहरादून के जिलाधिकारी ने भिक्षावृत्ति रोकने के दिए निर्देश, टास्क फोर्स का किया गठन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 11:00 AM (IST)

 

ऋषिकेशः देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

कुमार ने भिक्षावृत्ति को समाज पर कलंक बताते हुए कहा कि इस संबंध में कानून अपना काम करेगा तथा जहां भी भिखारी मिलेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऋषिकेश एवं देहरादून के सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां भी भिक्षावृत्ति की या करवाई जा रही है, उस पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि गली-मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगना कानूनन अपराध तो है ही बल्कि ये सब इंसानियत को भी लज्जित करता है।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जिला स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो भिक्षा मांगने वालों पर नजर रखेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static