देहरादून के नवनियुक्त SSP ने संभाला कार्यभार, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 11:02 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

नवनियुक्त एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही शहर में बढ़ रहे क्राइम को भी कम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजधानी में नशे का कारोबार बढ़ रहा है, उस पर लगाम लगाना भी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। वहीं देहरादून की पुरानी कप्तान निवेदिता कुकरेती ने सोशल मीडिया पर शांतिपूर्वक अपने 2 साल पूरे करने पर अपने सीनियर्स, पूरे स्टाफ और देहरादून की जनता का आभार जताया। देहरादून के एक दशक के पहली पुलिस कप्तान रही, जिन्होंने 2 साल से अधिक का समय देहरादून में व्यतीत किया। निवेदिता कुकरेती पहली ऐसी कप्तान रही जिन्होंने अपने 808 दिन का कार्यकाल में लगभग सभी चुनौतियां खत्म की।

बता दें निवेदिता कुकरेती को पुलिस अधीक्षक अभी सूचना मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक पावर कॉरपोरेशन सेल की नई जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व एसएसपी निवेदिता ने अपने कार्यकाल में सभी घटनाओंं का खुलासा किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static