पटरी से उतरी देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस की एक बोगी, निर्धारित समय से देरी पर हुई रवाना

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 02:26 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून से उज्जैन जाने वाली यात्री रेलगाड़ी 14310 की एक बोगी पटरी बदलने के दौरान बुधवार को पटरी से उतर गई। इसी के चलते रेलगाड़ी अपने निर्धारित समय से देरी पर रवाना हुई।

देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसडी डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह देहरादून-उज्जैनी एक्सप्रेस 14310 बुधवार को प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर लगाई जा रही थी। इसी दौरान एक बोगी पटरी से उतर गई। इसके बाद बोगी को पटरी पर लाने का शुरू किया गया और बुधवार सुबह लगभग 6 बजे बोगी को लाया जा सका। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी का प्रस्थान समय सुबह 5 बजकर 50 मिनट था, लेकिन निर्धारित समय पर उसे रवाना नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बोगी को हटवाकर ट्रेन को लगभग 8 बजे रवाना किया गया।

वहीं डोभाल ने बताया कि इस कारण घटने के बाद यहां से चलने वाली पहली यात्री गाड़ी जनशताब्दी ढाई घंटे की देरी से साढ़े 7 बजे रवाना हुई है, जबकि आने वाली ट्रेन नंदा देवी को भी करीब 1 घंटे तक हररवाला स्टेशन पर रोककर रखा गया।

Nitika