2022 तक सांस लेने लायक नहीं रहेगा देहरादून

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 12:13 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले 6 सालों से हवाओं में प्रदूषण की मात्रा दो गुणा बढ़ गई है। अगर स्थिति पर काबू ना पाया गया तो 2022 तक दून की हवाएं सांस लेने लायक नहीं रहेंगी। 

थिंक टैंक गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा लगातार 1 से 10 फरवरी तक चलाए गए एयर कैम्पेन फॉर उत्तराखंड के अन्तर्गत शहर के अलग-अलग 10 स्थानों में एक खास मशीन के द्वारा प्रदूषण को मापा गया है। नौटियाल ने दून को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार से एयर क्वालिटी मैनेजमेंट योजना बनाने की मांग की है।