अब आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सप्ताह में 2 दिन बंद रहेगा देहरादून, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 06:19 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर शनिवार और रविवार 2 दिन देहरादून में पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान वहीं पर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले सीएम रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित की मौत पर आश्रितों को 1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
 

Nitika