उत्तराखंड HC में न्यायाधीशों के रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 01:18 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता कोटे से 3 न्यायाधीशों के पद रिक्त होने पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से जल्द पदों को भरने की मांग की है।

उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में लंबे समय से अधिवक्ता कोटे के न्यायधीशों के तीन पद रिक्त हैं। वर्तमान में उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश का पद भी रिक्त है और इसी के चलते उच्च न्यायालय की कोलोजियम से किसी अधिवक्ता के नाम की संस्तुति नहीं हो सकी है।

वहीं पूर्व सांसद ने केन्द्र सरकार से इन पदों को भरने की मांग की है। उन्होंने देहरादून में विधि विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा का भी विरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static