आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन, सीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 10:40 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते लोगों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।

जानकारी के अनुसार, धारचूला मुनस्यारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

वहीं आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार आपदा आ रही है लेकिन प्रशासन इसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टर ना होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है।


 

Nitika