केदारनाथ मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में धरना प्रदर्शन पर लगी रोक

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:14 PM (IST)

गोपेश्वर: उत्तराखंड में चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने केदारनाथ मंदिर परिसर के 200 मीटर दायरे में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

रूद्रप्रयाग के जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए, जिसके बाद रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए अधिकारियों का एक दल केदारनाथ के लिए रवाना कर दिया। देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने तथा केदारनाथ पुरी में पुनर्निर्माण से जुडी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर लम्बे समय से केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग आंदोलन चला रहे हैं।

वहीं बोर्ड का आदेश इसी के मद्देनजर आया है। केदारनाथ मंदिर के 200 मीटर के दायरे में धरना-प्रदर्शन रोकने के लिए गई टीम में रूद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी और पुलिस बल भी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static