Dengue Attact: उत्तराखंड में डेंगू दे रहा है दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के किए प्रबंध

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 05:07 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में बदलते मौसम के बीच अब डेंगू भी दस्तक दे रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट हो गया है।

दरअसल, प्रदेश में डेंगू के 2 मरीज मिले है, जिसमें से एक मरीज हल्द्वानी का है और एक मरीज राजधानी देहरादून का है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में डेंगू के 2 मरीजों में से एक मरीज ठीक हो चुका हैं और एक का इलाज अभी घर पर चल रहा है। साथ ही डीजी हेल्थ ने व्यवस्थाओं के सम्बंध में बताया कि सभी अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं की गई है और जहां भी संभावना है उस क्षेत्र में सर्विलांस टीम के द्वारा चैकिंग की जा रही है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन जागरूकता के साथ ही लार्वा मिलने पर उसे नष्ट किया जा रहा है।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि जिस क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिल रहे है, वहां लोगों को जागरूक करने के साथ ही छिड़काव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर निगम की टीम के द्वारा भी फॉगिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static