हल्द्वानी में डेंगू से मचा हाहाकार, मरीजों की संख्या 25 हजार तक पहुंचने की जताई जा रही आशंका

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 01:03 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डेंगू के 25 हजार मरीज होने की आशंका जताई है जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हल्द्वानी में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 2081 है।

जानकारी के अनुसार, डेंगू के रोजाना नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर काबू करने का लाख दावा करें लेकिन हकीकत यही है कि डेंगू अभी काबू से बाहर है। जिला अधिकारी के मुताबिक, डेंगू के मरीजों में पिछले दिनों की अपेक्षा गिरावट आई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डेंगू नियंत्रण में होगा। वहीं डेंगू से निपटने में नाकाम रहे राज्य सरकार के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तरफ से किए जा रहे इंतजाम नाकाफी हैं।

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि जिन मरीजों की डेंगू से मौत हुई है, उनको सरकार तुरंत मुआवजा दे। इसके साथ ही यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Nitika