रुड़की: कोरोना के बाद लोगों को डरा रहा डेंगू, 55 नए मरीजों में Dengue की पुष्टि...1 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 01:09 PM (IST)

रुड़की: उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमण से कुछ राहत मिला हो, लेकिन अब डेंगू ने लोगों को परेशान कर रखा है। डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित रुड़की क्षेत्र के लोग हो रहे है। बीते शुक्रवार को जिले में 55 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है, जबकि डेंगू से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि रुड़की क्षेत्र के अलावा भगवानपुर क्षेत्र में 55 मरीज पाए गए है, जिसमें अलावपुर गांव में 35 और धीर माजरा गांव में 20 मरीज मिले हैं, जबकि जिले के भलस्वागाज, फक्करहेड़ी, खेड़ी शिकोहपुर आदि गांवों में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। इन जगहों से भी बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।

वहीं, डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए विभाग जिले के अलग-अलग जगहों पर शिविर लगा रही है और संदिग्ध लोगों की ब्लड सैम्पल लेकर डेंगू पॉजिटिव की पहचान कर रही है।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj