उधम सिंह नगरः डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 03:46 PM (IST)

उधमसिंह नगर(यामीन अहमद मलिक): राज्य की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल जिले के बाद अब डेंगू ने उधम सिंह नगर में पैर पसारना शुरु कर दिया है। उधम सिंह नगर जिले में अब तक लगभग तीन दर्जन लोग डेंगू के कहर के चलते अस्पतालों में भर्ती हो गए है, जिसके बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तो डेंगू की चपेट में अभी तक 31 लोग आ चुके है जिनकी एलाइजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि अगर किसी को बुखार हो तो वह अपने नजदीकी अस्पताल में जा कर डेंगू की जांच करवाए। 

जिले के सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार हो रहा है तो वह तुरन्त अस्पताल में जांच करवाए। इसके साथ-साथ अपने घरों के आस पास पानी जमा ना होने दे। साथ ही शाम के समय बदन को ढक कर रखें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में आईसीलूशन वर्ड बनाए गए हैं। सभी अस्पतालों के डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि डेंगू के मरीजों को तत्काल उपचार दें।