छात्रवृत्ति घोटालाः SIT का सहयोग न करने वाले अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 04:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर अब एसआईटी का सहयोग ना करने वाले अधिकारियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल विभाग में ऐसे अधिकारियों के चिन्हीकरण के आदेश दिए गए हैं, जो इस मामले में एसआईटी का सहयोग नहीं कर रहे है।

जानकारी के अनुसार, छात्रवृति घोटाले को लेकर एसआईटी के द्वारा जांच की जा रही है। इसके साथ ही एसआईटी के द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही थी लेकिन इस दौरान एसआईटी की तरफ से समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान सहयोग नहीं करने की बात भी कही गई थी। इसके बाद समाज कल्याण विभाग के मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं।

वहीं यशपाल आर्य द्वारा दिए आदेश में यह साफ कहा गया है कि एसआईटी जांच में सहयोग ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि राज्य में करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सामने आया था जिसके बाद इसकी जांच के आदेश एसआईटी को दिए गए थे।
 

Nitika