पतंजलि पहुंचे नेपाल के उप-प्रधानमंत्री, आचार्य बालकृष्ण ने किया भव्य स्वागत

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 03:30 PM (IST)

हरिद्वारः योग और आयुर्वेद क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ का परचम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहरा रहा है और यही कारण है कि देश-विदेश के खास लोगों का पतंजलि आना जाना लगा रहता है। इसी क्रम में नेपाल के उप-प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव गुरुवार को पतंजलि पहुंचे।

पतंजलि योगपीठ पहुंचने पर यादव को आचार्य बालकृष्ण ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नेपाल के माननीय उप-प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल दोस्ती की मिसाल हैं। भारत संसार का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और नेपाल भी लोकतांत्रिक प्रणाली के अंतर्गत आ गया है। उन्होंनेे कहा कि नेपाल सदैव भारत के साथ एक मित्र देश के रूप में खड़ा रहेगा।

यादव ने योग और आयुर्वेद पर बालकृष्ण से बातचीत के दौरान कहा कि पतंजलि योगपीठ योग और आयुर्वेद का पूरे विश्व में विस्तार दे रहा है। नेपाल में योग और आयुर्वेद का जो बीजारोपण पतंजलि योगपीठ के माध्यम से किया गया था, अब उसकी शाखाएं विस्तार ले चुकी हैं तथा अब यह पुष्पित-पल्लवित हो गया है। पतंजलि योगपीठ के भ्रमण करने के पश्चात यादव ने कहा कि बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण के अथक परिश्रम से योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार का अविश्वसनीय कार्य हो सका है। उन्होंने कहा कि नेपाल में आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुत कार्य करने शेष हैं। नेपाल में भी जड़ी-बूटियों के अकूत भंडार हैं।

नेपाल के उप-प्रधानमंत्री ने बाबा रामदेव से मुलाकात कर कहा कि बाबा रामदेव के दिशा निर्देशन में पतंजलि योगपीठ मानवता तथा आरोग्यता के लिए बड़ा कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि नेपाल भौगोलिक रूप से अलग राष्ट्र है फिर भी उसके-हमारे आपसी संबंध भाई-भाई की तरह हैं। नेपाल में पतंजलि की सेवापरक गतिविधियां निरन्तर गतिमान रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static