HC के आदेश के बावजूद डाॅक्टर मरीजों को लिख रहे बाहर की महंगी दवाइयां

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:54 PM (IST)

देहरादून: राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज अपनी खराब व्यवस्था की वजह से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। सरकार ने सरकारी अस्पतालों में लगभग सारी दवाइयां दे रखी हैं, बावजूद इसके डाॅक्टर मरीजों को बाहर की महंगी दवाइयां लिख रहे हैं। डाॅक्टरों की इस मनमानी से मरीज काफी परेशान हैं।

हाईकोर्ट के कहने के बावजूद भी अस्पताल के डाॅक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं। अस्पताल के सीएमएस खुद कह रहे हैं कि 94 प्रतिशत दवाइयां अस्पताल में हैं लेकिन डॉक्टर लिख नहीं रहे हैं। यही पुष्ठि LIST OF MEDICINE AVAILABLE IN STORE से सामने आए अक्टूबर माह की रिपोर्ट भी करती है।

बता दें कि, सरकारी अस्पताल में अब कोई अमीर व्यक्ति नहीं जाता है। सरकारी अस्पताल का रूख वही व्यक्ति करता है, जिसके पास प्राइवेट की मंहगी फीस भरने के पैसे नहीं होते हैं। 

Deepika Rajput