‘विकास क्रियान्वयन समिति’ का गठन शीघ्र: विधानसभा अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 10:57 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल पटना में आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन के सम्मेलन में भाग लेने के बाद देहरादून लौट आए हैं।

प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को विधानसभा के सभाकक्ष में पटना में हुए सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में 3 नई समितियों के बाद अब एक और नई समिति का गठन जल्द होने वाला है। इस समिति को ‘विकास क्रियान्वयन समिति’ नाम दिया जाएगा। इसका प्रस्ताव आगामी 20 मार्च को गैरसैंण में शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में सदन में रखा जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने भी सम्मेलन में ‘विकास के एजैंडे में संसद की भूमिका’ पर हुई चर्चा में शामिल होकर कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, खाद्यान्न संकट को दूर करते हुए भारतवर्ष ने बीते 70 वर्षों में विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस दौरान भारत ने सभी क्षेत्रों जैसे औद्योगिक विकास, मानव संसाधन विकास, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रभावी उन्नति की है।