हरिद्वारः गंगा दशहरा आज, श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 11:31 AM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भारी भीड़ देखने को मिली। इसके साथ-साथ हरकी पौडी सहित कई अन्य घाटों पर भीड़ उमड़ पड़ी है। 

जानकारी के अनुसार, धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। गंगा में दशहरा पर आज के दिन ही मां गंगा पहाडों पर मैदान में उतरी थी। इसी के चलते गुरुवार सुबह से ही श्रद्धालु भारी संख्या में गंगा घाटों पर पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य भी किया।

बता दें कि पिछले कई सालों बाद गंगा दशहरा के मौके पर इतनी भीड देखी जा रही है। भक्तों का मानना है कि नदी इस दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थी।
 

Nitika