हरिद्वारः गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, लॉकडाउन के नियमों का किया पालन

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 04:39 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओंं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार का नजारा कुछ अलग-अलग सा ही नजर आया।

कोरोना संकट के कारण सरकार द्वारा तमाम बंदिशों पर आस्था भारी पड़ती नजर आई। हरकी पौड़ी पर प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान किया। साथ ही उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रूप से पालन किया गया। यहां स्थित अस्थि विसर्जन घाट पर एक बार फिर जीवन पटरी पर लौटता नजर आया। वहीं सोमवार सुबह से ही श्रद्धालु क्रमवार तरीके से गंगा स्नान, पूजा और दान पुण्य में लगे रहे। स्नान को लेकर श्रद्धालु भी बेहद उत्साहित नजर आए।

श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा स्नान, कर्मकांड, पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती हैं। इतने दिनों बाद गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि हम तो गंगा मैया से यही कामना करते हैं कि इस कोरोना जैसी महामारी से देश को जल्द मुक्त करवाए। बता दें कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लगातार इन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रख लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया गया।

Nitika