हरिद्वार कुम्भ में श्रद्धालुओं को पास के जरिए मिलेगा प्रवेश: CM रावत

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगले साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले में आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही पास के माध्यम से श्रद्धालुओं को इसमें प्रवेश दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन में आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा और इसलिये इसमें हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं को पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साधु-संतों के साथ उन्होंने इस विषय में चर्चा की है और कोरोना महामारी के कारण संख्या सीमित रख कुम्भ मेले के आयोजन को छोटा करने के विचार पर वह सहमत हो गए हैं।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि कुम्भ मेले में संख्या सीमित रखने के लिए जरूरी है कि श्रद्धालुओं को पास के आधार पर ही इसमें प्रवेश की अनुमति दी जाए। कुम्भ मेले के ​इतिहास में यह पहला मौका होगा कि इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं को पास जारी किए जाएंगे। दुनिया भर में आयोजित होने वाले मेलों में यह सबसे बड़ा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static