हरिद्वारः शाही स्नान पर्वों पर हर की पैड़ी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्नान, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:35 AM (IST)

हरिद्वारः महाकुंभ में अगले 3 दिनों तक लगातार पड़ने वाले विशेष स्नान पर्वों पर हर की पैड़ी ब्रहमकुंड में आम श्रद्धालु गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे।

कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल को महाकुंभ का सोमवती अमावस्या का दूसरा शाही स्नान, 13 अप्रैल को नव संवत्सर का स्नान और 14 अप्रैल को बैसाखी का तीसरा शाही स्नान है, जिनमें सभी 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संत स्नान करते हैं। उन्होंने कहा कि इन पर्वों पर हर की पैड़ी, ब्रहमकुंड और आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान नहीं किया जा सकेगा क्योंकि वे साधु संतों के लिए आरक्षित रहते हैं।

वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने श्रद्धालुओं से इन विशेष स्नान पर्वों पर स्नान के लिए नीलधारा जैसे अन्य सुंदर और प्राकृतिक घाटों का उपयोग करने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static