कोरोनाः मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, हरिद्वार प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 11:47 AM (IST)

 

 

हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी के चलते हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
PunjabKesari
हरिद्वार के ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि ज़िला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां पर सोमवार को कोरोना के 1292 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल एक्टिव केस की संख्या 5009 हो चुकी है। इसके अतिरिक्त पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से 5 लोगों की जान गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static