सावन के पहले सोमवार को "दक्ष महादेव मंदिर" में श्रद्धालुओं ने की पूजा, कोरोना नियमों का भी पालन

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 11:43 AM (IST)

 

हरिद्वारः आज सावन का पहला सोमवार यानि शिव की भक्ति में सबसे अच्छा दिन है। सावन के पहले दिन सोमवार को हरिद्वार के "दक्ष महादेव मंदिर" में श्रद्धालुओं ने पूजा की। एक व्यक्ति ने बताया, "सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन किया जा रहा है।"
PunjabKesari
मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है, इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की अपार कृपा मिलती है। यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपने ससुराल कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं। हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैं मगर इस वर्ष कोरोना के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई हैं।
PunjabKesari
शिव के ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगती हैं। इस वर्ष मंदिर प्रबंधक और पुलिस प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कड़े प्रबंध किए हैं। श्रद्धालु कम संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।
PunjabKesari
दक्ष प्रजापति मंदिर के महंत विसवेश्वर पूरी का कहना है कि सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना होता है और कनखल दक्ष प्रजापति महादेव का ससुराल है। यह दुनिया में सबसे पहला भगवान शिव का मंदिर है। भगवान शिव ने राजा दक्ष को वचन दिया था कि सावन के एक महीने वह यहीं पर वास करेंगे, इसलिए भगवान शिव सावन के एक महीने दक्ष प्रजापति में ही वास करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static