उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार की युवाओं से अपील- कानून को अपने हाथों में न लें

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 04:10 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने युवाओं से शांति कायम रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की। उन्होंने यह अपील केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की घोषित नई ‘‘अग्निपथ'' योजना के खिलाफ राज्य में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर की है।

डीजीपी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘उत्तराखंड में कुछ युवा दोस्त अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि उनमें से कुछ को गलत सूचना दी गई है और कुछ भड़के हुए हैं। मैं उन सभी से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।'' अशोक कुमार ने उनसे सकारात्मक होकर सोचने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों में सेवा देने को अवसर के तौर पर भी देखा जा सकता है, जो उनके लिए रोजगार के और द्वारा खोलेंगे।'' उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि सशस्त्र बलों में 4 साल की सेवा के बाद उन्हें पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग में मौका दिया जा सकता है।''

वहीं अशोक कुमार ने कहा कि इसके बाद भी अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें इसे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आपको किसी राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। आप देश के भविष्य हैं।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static