भारत विरोधी बयानों के बावजूद पुष्कर सिंह धामी ने सीमा से दिया नेपाल को मैत्री का संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 01:46 PM (IST)

 

जौलजीबी (पिथौरागढ़)/नैनीतालः नेपाल के भारत विरोधी बयानों के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल सीमा से भारत-नेपाल मैत्री का संदेश दिया। धामी ने नेपाल सीमा पर बसे जौलजीवी में जौलजीवी मेले का उद्घाटन किया।

PunjabKesari

इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जौलजीबी मेला क्षेत्र के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में बहुत महत्व रखता है। यह भारत, नेपाल एवं तिब्बत के पारस्परिक व्यापार के साथ आपसी रिश्तों को बढ़ावा देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जौलजीवी मेला भारत एवं नेपाल के रिश्तों को ऑक्सीजन देने व संस्कृति-सभ्यता के साथ व्यापारिक संबंधों को भी प्रगाढ़ करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है और नेपाल के साथ हमारे रोटी-बेटी के संबंध हैं। उन्होंने जौलजीवी के लोगों की ओर से गर्मजोशी से किए गए स्वागत की तारीफ करते हुए कहा,‘‘मैं आप लोगों का बेटा व भाई हूं। मैं जब भी यहां आया हूं, बहुत प्यार दिया है। इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।''

PunjabKesari

सीमान्त क्षेत्र के विकास को लेकर धामी ने कहा कि हम सीमांत के विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सीमान्त गांवों के विकास के प्रति बहुत गंभीर है। अब देश के सीमान्त गांव देश के अंतिम गांव न होकर देश के पहले गांव होंगे। उनका संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिल सकेगा। इसी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण व चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे कैलाश मानसरोवर यात्रा आसान होगी। साथ ही इससे व्यापार बढ़ेगा तथा क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने स्थानीय जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम क्षेत्र के आपदा प्रभावित एलधारा भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत की तर्ज पर करेंगे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने जौलजीबी मेले के लिए पांच लाख दिए जाने एवं जौलजीबी संगम स्थल का सौंदर्यीकरण किए जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संगम स्थल पर स्थित जालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, डीडीहाट व धारचूला के विधायक बिशन सिंह चुफाल व धारचूला हरीश धामी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static