पुष्कर सिंह धामी ने किया बनखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि मेले का शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 08:32 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को खटीमा के चकरपुर में दस दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया और पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह पौराणिक बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे और पौराणिक मेले का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक मेला दस दिनों तक चलेगा। उन्होंने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के लोगों की समृद्धि की कामना की और कहा भगवान शिव सभी के जीवन में खुशहाली लाएं।

चकरपुर के घने जंगलों के बीच स्थित पांडवकालीन वन खंडी महादेव मंदिर के बारे में मान्यता है कि शिवरात्रि को रोहिणी नक्षत्र के दौरान भगवान शिव का प्रतीक शिव लिंग सात रंग बदलता है। यही कारण है कि इस दस दिवसीय मेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व नेपाल के हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं।

Content Writer

Nitika