International Yoga Day: धामी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन स्थित गंगा घाट पर की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 10:49 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में योग की महत्ता से सभी को अवगत करवाया है, जिसके फलस्वरूप आज पूरा विश्व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रहा है। 

वहीं धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग की धरती है, आध्यात्म की धरती है, संस्कृति की धरती है। आज योग दिवस यहां उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मादी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने योग को पूरे विश्व में मान्यता दिलाई है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग करने से पहले द्वीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन स्थित गंगा घाट पर अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की।

Content Writer

Nitika