सियाचिन में मारे गए सेना के जवान को मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 02:11 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सियाचिन में मारे गए सेना के जवान विपिन सिंह गुसाईं के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह उत्तराखंड के निवासी थे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को पौड़ी जिले के धारकोट गांव में स्थित गुसाईं के घर पहुचें और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की और कहा कि गोसाईं के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। धामी ने इस अवसर पर धारकोट गांव जाने वाले मार्ग धारकोट-इठूड का नाम तथा राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर का नाम बदलकर शहीद विपिन सिंह गुसाईं करने की भी घोषणा की।
PunjabKesari
वहीं इस दौरान धामी के साथ प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। सियाचिन में तैनात 24 वर्षीय गुसाईं की हिमनद में पैर फिसलने के कारण मृत्यु हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static