बद्रीनाथ पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, PM मोदी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 03:25 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया। वहीं धामी ने बद्रीनाथ में आए तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली।
PunjabKesari
धामी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बद्रीनाथ में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 रुपए की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
PunjabKesari
वहीं, 5 नवंबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। केदारनाथ में पीएम मोदी के आगमन के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static