आज बागेश्वर के पहले दौरे पर आएंगे धामी, कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 12:04 PM (IST)

नैनीताल/बागेश्वरः मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी बुधवार को बागेश्वर के दौरे पर आएंगे और यहां पर कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पहली बार बागेश्वर के दौरे पर आ रहे हैं।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को वह सीधे जनपद मुख्यालय में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचेंगे और महाविद्यालय परिसर का शुभारंभ के साथ ही जिला चिकित्सालय में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह जनपद की अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री धामी के पहली बार बागेश्वर आगमन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। आखिर में मुख्यमंत्री बागेश्वर के विधायक की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होकर वापस देहरादून चले जाएंगे।

Content Writer

Nitika