चंपावत उपचुनाव के लिए पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे नामांकन

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 03:56 PM (IST)

 

 

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार यानी 9 मई को चंपावत विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।

धामी रविवार को नैनीताल के रामगढ़ में रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव में शामिल होने के बाद सीधे अपने गृहनगर खटीमा पहुंचे। वह यहां से सोमवार को चंपावत पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्म पत्नी गीता धामी भी रहेंगी। वहीं चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा इस्तीफा देने से चंपावत सीट खाली हुई है।

भाजपा ने इस सीट से पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बता दें कि उप चुनाव के लिए आगामी 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को मतगणना होना सुनिश्चित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static